चैनल के सीरियल स्वरागिनी में महेश्वरी परिवार इन दिनों पूरी तरह से बिखरा हुआ नजर आ रहा है। कहीं से खुशी की कोई उम्मीद नजर नहीं है, स्वरा और रागिनी भी काफी परेशान चल रही है क्योंकि वो अपने परिवार को मुसीबतों से बचाने में नाकाम साबित हो रही है या फिर यूं कहिए कि हमेशा की मुसीबतों का डटकर सामना करने वाली ये दोनों बहनें अब कुछ नहीं पा रहा लेकिन ये दोनों परिवार को परेशानियों में भी तो नहीं देख सकती ना। आदर्श ने जिस तरह से शो में अपना चेहरा बदला उससे सीरियल में बड़ा ट्विस्ट आ गया है।
वैसे आदर्श ने तो अपना विलेन वाला चेहरा सबके सामने दिखा दिया लेकिन शो में कुछ ऐसे लोग हैं जो वैसे तो स्वरा रागिनी को अपना मानते हैं लेकिन फिर भी न जानें क्यों वो महेश्वरी परिवार की मुसीबतों को बढ़ाने में लगे हुए हैं। आप भी सोच रहे होंगे ऐसा कौन है चलिए हम घुमा फिरा कर नहीं सीधे बात करते हैं।
दरअसल ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि स्वरा और रागिनी की दादी हैं। जिसने पहले स्वरा की मां शर्मिंदा के लिए तो परेशानियां खड़ी की ही थी वहीं अब ऐसा लग रहा है कि वो इस मुश्किल की घड़ी में स्वरा रागिनी के साथ भी बिल्कुल नहीं है।
क्योंकि जिस तरह से उन्होंने बीते एपिसोड में दुर्गाप्रसाद को परिणीता और उसकी मां के साथ मिलकर खरी खोटी सुनाई उससे ये जाहिर हो जाता है कि महेश्वरी परिवार के खिलाफ है… लेकिन वो ऐसा क्यों और किसलिए कर रही हैं इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते बाकी आगे सीरियल में क्या होता है इसका पता वक्त आने पर चलेगा