सीरियल स्वरागिनी में स्वरा और रागिनी की ज़िंदगी में एक के बाद एक मुसीबतों का पहाड़ टूटता ही जा रहा है। पहले स्वरा और उसके पति संस्कार के बीच कविता और फिर शाहिल का आ जाना और दूसरी तरफ रागिनी और लक्ष्य के बीच काव्या का आना। वेल उन सब से तो दोनों बहनो ने मिलकर निपट लिया है, लेकिन कि अब अपने ही घर की बड़ी जेठानी से निपटना पड़ रहा है, स्वरा और रागिनी के लिए भारी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लक्ष्य के बड़े भाई आदर्श की पत्नी परीणीता की, जिसने रागिनी और स्वरा को माहेश्वरी हाउस से आउट करने की ठान ली है। अपने गलत इरादे में कामयाब होने के लिए उसने रागिनी को अपना मोहरा बनाया है।
जैसा कि बीते कुछ एपिसोड में आपने देखा था कि परीणीता काफी दिनों से रागिनी को एक वीडियों के ज़रिए ब्लैकमेल कर रही थी, हालांकि, बाद में वो जब उसे एक नदी के पास बुलाती है, तब वहां परिणिता नदी में डूब जाती है जिससे कि रागिनी को ये लगा, उसकी वजह से परीणीता की मौत हो गई। लेकिन स्टोरी में एक नया ट्विस्ट ये है कि, ये भी किसी की चाल है, जो रागिनी को फंसाना चाहता है। बता दें कि जब परीणिता डूब रही होती है तब वहां रागिनी के अलावा कोई और भी मौजूद होता है, जो उसकी वीडियो बना रहा होता है। अब सबकुछ जानने के लिये आपको सीरियल के आने वाले एपिसोड तक का इंतज़ार करना पड़ेगा।