सब टीवी के फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने 8 सालों के दौरान दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। हाल ही सीरियल ने 2000 एपिसोड्स पूरे किये हैं। बता दें कि अपने 2000 एपिसोड्स पूरा करने के साथ शो अब अपने 9वें साल में एंटर कर चुका है। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने पूरी टीम के साथ सेट पर केक काटा और सभी ने जमकर सेलिब्रेट किया। इस मौके पर असित ने कहा हमने 8 साल पूरे कर लिए हैं। जब 2008 में इस शो की शुरुआत हुई थी, तो हमने बिल्कुल भी एक्सपेक्ट नहीं किया था, कि यह इतना हिट होगा।
वहीं इस मौके पर जेठालला उर्फ दिलीप जोशी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि ये हमारे बड़ी अचीवमेंट है। जेठालाल ने इस उपलब्धि को माइलस्टोन अचीवमेंट कहा है। जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने कहा कि हमारी पूरी यूनिट एक फैमिली की तरह है। मैं अपने दर्शकों से कहना चाहता हूं, कि वो हमारा शो इसी तरह देखते रहें और इसे अपना प्यार देते रहें। बताते चलें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 से टेलीकास्ट हो रहा है। शो की पापुलेरिटी का अदांजा इस बात से ही लगा सकता है, कि शो हमेशा टीआरपी की रेस में आगे रहता है।