लव और रिवेन्ड ड्रामा से भरपूर सीरियल टश्न ए इश्क में इश्क मोहब्बत का नज़ारा तो जैसे कहीं दूर- दूर तक शो में दिखाई नहीं दे रहा है। अगर कुछ दिख रहा है तो बस बदले की टश्न जो तीन ज़िन्दगियों के उपर हावी हो रही है। पहले तो यूवी ट्विंकल से बदला लेता है उसे धोखा देकर फिर कुन्ज लेता है ट्विंकल से बदला, अन्जाने में हुए धोखे के बाद मगर इन सब में ट्विंकल के भरेसे का लिया जाता है बार बार इम्तिहान।
हांलाकि सीरियल के आने वाले एपिसोड में ऑडियंस को जल्द ही एक हाई वॉल्टेज़ ड्रामा देखने को मिलेगा। जहां इस बार युवी और कुन्ज नही बल्कि ट्विंकल का रिवेन्ज ड्रामा देखने को मिलेगा।
दरअसल एक रिपोर्ट में ये खबर मिली है कि सीरियल के आने वाले एपिसोड में ट्विंकल जस्सी बने युवी के प्यार का इम्तिहान लेने के लिए एक प्लान बनाए गी।प्लान के मुताबिक वो ट्विंकल यवु को अपने साथ कार में बैठाकर ले जाएगी। मगर अचानक से वो कार की स्पीड बहुत तेज़ कर देगी। उसे स्पीड में बेपरवाह ड्राइव करते देख,युवी हो जाएंगा दंग। आप ये देखेंगे कि वो युवी के सामने अपनी ही जान देने के लिए एक ट्रक से जाकर अपने कार को टकराने जा रही होगी।