सीरियल टश्न ए इश्क में ट्विंकल के लिए युवी और कुंज में ज़बरदस्त शह मात का खेल चल रहा है। जैसा कि युवी जस्सी बनकर कुंज को मात देने में लगा हुआ है। वो हर तरीके से ट्विकल को पाना चाहता है।
मगर अब युवी का राज़ सामने आ गया है। कुंज ने ट्विंकल की पोल खोल करके रख दी है। उसने ट्विंकल को बता दिया है कि युवी ही जस्सी बनकर डिच करने की कोशिश कर रहा है। इधर जब ट्विकल के सामने युवी की सच्चाई आती है तो वो बुरी तरह टूट जाती है। तो वहीं कुंज युवी का सच जानकर जब उससे कहता है कि वो ट्विकल को उसका सच बताने जा रहा है तो युवी उससे कहता है कि वो ट्विंकल को ना बताए। युवी कुंज से रिक्येस्ट करता है कि ट्विंकल उसके साथ खुश है..और वो उसे ना बताए। लेकिन कुंज युवी की इस कमजोरी को जानकर अब उस पर पूरी तरह वार करने की तैयारी में है। इधर युवी घबरा गया है क्योकिं ट्विकल को युवी की सच पता चल गया है। ट्विंकल के सामने जब युवी का सच आता है तो वो युवी को ज़ोरदार थप्पड़ भी मारती है। युवी उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन ट्विंकल उसकी एक बात नहीं सुनती है। तो वहीं कुंज युवी के इस सच को सामने लाकर बहुत खुश है वो जानता है कि अब तो ट्विकल युवी के पास कभी नहीं जाएगी।