ज़ी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा शो, टशन ए इश्क में शो मेकर्स ट्विकल, कुंज और युवी को लेकर हमेशा कोई ना कोई ट्विस्ट लाते ही रहते है। जैसा कि आपने पिछले एपिसोड में देखा था कि कुंज और युवी में ट्विकल को लेकर बहस हो जाती है। कुंज कहता है कि वो ट्विकल का पति है तो वो उसे पाने का ज्यादा हक रखता है। युंवी कुंज से पूछता है कि उसे ट्विकल को अकेले छोड़ देना चाहिए। बता दें कि कुंज ही है जिसनें ट्विकल के बुरे हालातों में उसका साथ दिया है। इसके साथ ही युवी कहता है कि ट्विकल हम दोनों में किसे चुनेंगी य़े फैसला ट्विकल को ही करने देना चाहिए।
इधर दोनों के बीच होती बहस को देखकर ट्विकल कहती है कि फाइनली उसका डिजीसन क्या है, वो मसूरी से आने के बाद ही बताएगी। मसूरी के दौरान ट्विकल की मुलाकात सोनिया नाम की लड़की से होगी जो कि शादी को लेकर बहुत परेशान है। लेकिन इससे पहले वो ट्विकल को सही फैसला लेने में हेल्प करेगी कि उसे कुंज और युवी में से किससे चुनना चाहिए। अपनी नई दोस्त सोनिया को पाकर ट्विकल भी बहुत खुश होगी और वो उसे अपनी लाइफ के बारे में सब कुछ बताएगी। सोनिया ट्विकल से कहती है कि अगर तुम चाहती हो कि मैं तुम्हारी लाइफ की इस उलझन को सॉल्व करूं तो इससे पहले हमें एक दूसरे को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। खैर ट्विकल मसूरी से आने के बाद कुंज और युवी में किसे चुनती है, ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।