सीरियल ट्शन ए इश्क में अपने दोनों ही लवर के प्यार के आगे ट्विंकल बीते कुछ दिनों से कुछ इस तरह से उलझ गई थी कि ये कहना मुश्किल हो गया था कि कौन होगा उसका असली हिरो और किसके प्यार में है सच्चाई। जिस तरह से ट्विंकल के सामने कभी कुन्ज का प्यार का नज़ारा देखने को मिलता था और कभी युवी के प्यार का नज़ारा। ऐसे में दर्शकों की इस बात को लेकर उलझने और भी ज्यादा बढ़ जाती थीं, कि अगर दोनों ही ट्विंकल की मोहब्बत के रूप में नज़र आएंगे तो इस लव स्टोरी का विलेन कौन होगा।
वेल अब इन अटकलों पर विराम लग चुका है और जिस तरह से बीते कुछ दिनों से युवी ने अपनी चाल चलना शुरू किया है उससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कुन्ज ही, ट्विंकल का रियल हीरो है और युवी फिर से बनेगा उनकी लव स्टोरी का विलेन। मगर इन सब के बीच कोई है जो वैम्प के रोल में लीप के बाद सीरियल में एन्ट्री करती नज़र आई थी। और देखा जाए तो कुन्ज और ट्विंकल के बीच जो नफरत के बीज बोए गए थे, उसमें हाथ भी उसी वैम्प का था जो फिर से लौट आई है ट्विंकल और कुन्ज को अलग करने के लिये। जी हां हम बात कर रहे है कुन्ज की डॉक्टर पल्लवी की, जो करती है कुन्ज से प्यार और उसे ट्विंकल के पास तक देखना नहीं चाहती है।