मामला ब्रिटेन के एक शहर एडिनबर्ग का जहां पर एक लड़की से हुए विवाद के कारण एक शख्स को मूंगा बना दिया. जिसके बाद आज कोर्ट ने इस मसले पर फैसला देते हुए कोर्ट ने लड़की को दोषी करार दिया है.
क्या है पूरा मामला?
एडिनबर्ग पुलिस के अनुसार पीड़ित शख्स जम्स मैकेंज़ी रास्ते पर कहीं जा रहे थे इसी दौरान उनका एक 27 वर्षीय लड़की बेथानी रेयान के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि महिला में जाना उस शख्स को पकड़कर किस करते हुए. उसकी जीभ अपने दातों से काट कर फेक दी. इससे पहले कि वह सब पूरे मामले को समझ पाता और एक पक्षी सीगल कटी जीभ को लेकर उड़ जाता है.
सीगल के कटी हुई जीव लेकर उड़ जाने के कारण वह शख्स अब कभी सर्जरी नहीं करा पाएगा जिस कारण उसे अब गूंगा ही रहना पड़ेगा.