नयी दिल्ली।स्कूलों में बच्चे कितना सुरक्षित हैं इस बात की जानकारी ताजा मामले से पता चलती है। टीचर क्लास में पढ़ने वाली लड़कियों को किस नजर से देखते हैं यह चिंता का विषय बनता जा रहा है। यूपी के नोएड़ा सेक्टर-52 में गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है। बीती दोपहर यहां रहने वाली एक छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली यह 15 साल की लड़की दिल्ली के मयूर विहार स्थित एल्कॉन स्कूल की छात्रा थी। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि स्कूल के दो शिक्षक उसकी बेटी के साथ गलत हरकतें करते थे।
उस पर दबाव बनाने के लिए उसे इस बार की परीक्षा में दो सब्जेक्ट में फेल भी किया गया था। पुलिस ने मंगलवार रात 1 बजे दो स्कूल टीचर राजीव सहगल व नीरज आनंद के अलावा प्रिंसिपल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व जान से मारने की धमकी देने की धारा में कोतवाली सेक्टर 24 में मामला दर्ज किया है।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news