नयी दिल्ली। मेरे एक पत्रकार मित्र ने एक बहुत ही मार्मिक और सकारात्मक संदेश देने वाला वीडियो भेजा। इस वीडियो में एक तेंदुआ भूख से परेशान जंगल में घूम रहा था। इतने में उसे एक मादा बंदर दिखाई दिया। तेंदुए ने घात लगा कर उसे अपना शिकार बना लिया। जैसे ही उसने उसे खाना चाहा उसने देखा कि बंदर के पेट में एक पूरा नवजात बच्चा था। उसने उस मादा बंदर को छोड़ दिया और उस बच्चे को अच्छी तरह से बच्चे को पालने लगा।
शायद कुछ लोगांे को इस वीडियो में कुछ खास नजर न आये लेकिन मुझे यह बात समझ में आयी कि आज वो वक्त आ गया है जब हम लोगों को जानवरों से भी कुछ सीख लेना चाहिये। अक्सर मीडिया में दिखाया जाता है कि किसी नर पिशाच ने छह माह की बच्ची के साथ हैवानियत की है। ऐसे लोग क्या नरभक्षी तेंदुए से भी गये गुजरे हैं जिन्हें मासूम और नाजुक बच्चियों के हैवानियत करने में जरा भी मन नहीं पसीजता। इन मासूम बच्चियों में उन्हें ऐसा क्या दिखता है जिसकी वजह से वो इतना कामुक हो जाते हैं और जघन्य अपराध कर बैठता हैं। ऐसे मानसिक विकृति वाले लोगों को जानवरों से सीखी लेनी चाहिये।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news