आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टेचू ऑफ यूनिटी को सीधा देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली ट्रेन रूटो को हरी झंडी दिखाई. अब दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सीधा केवड़िया गाँव तक सीधा पहुंचा जा सकता है. केवड़िया वही रेलवे स्टेशन है जहां पर नर्मदा नदी के किनारे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाई गयी है.
आपको बता दे, दिल्ली से केवड़िया तक सप्ताह में दो बार एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. जबकि एक-एक ट्रेन वाराणसी, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई के दादर, मध्यप्रदेश के रीवा, और दो ईएमयू ट्रेन गुजरात के प्रतापनगर से चलेगी. इनमे से सबसे खास ट्रेन अहमदाबाद से केवाडिया तक चलने वाली जनशताब्दी ट्रेन है. इसमें भारतीय रेलवे के द्वारा नये विकसित किये हुए विस्टाडोम डिब्बों का प्रयोग किया हुआ है. जो 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से चल सकते है. इन कोचों में छत पर ग्लास का प्रयोग किया गया है. जिससे पर्यटकों को केवड़िया की घटियों का लुफ्त उठा सके.
केवड़िया स्टेशन है देश की पहली ग्रीन बिल्डिंग
प्रधानमंत्री मोदी ट्रेनों के उद्घाटन के साथ कुछ अन्य रेलवे परियोजनाओ का भी उद्घाटन करेगे. जिसमे दाभोई, चंदोद और केवडिया के नए स्टेशन भवन शामिल है. केवड़िया स्टेशन की बिल्डिंग देश का पहली ग्रीन बिल्डिंग है.
Aw, this was a really nice post. Finding the time
and actual effort to create a great article… but what can I
say… I put things off a lot and never manage to get anything done.
Pills information leaflet. Long-Term Effects.
cheap pepcid online
Best news about medicines. Read information here.
tadalafil generic: http://tadalafilonline20.com/ tadalafil online
tadalafil 40 mg from india: http://tadalafilonline20.com/ tadalafil online 20
tadalafil what is tadalafil
40 mg tadalafil
40 mg tadalafil buy tadalafil
tadalafil dosage