मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह लडकियों की शादी को लेकर दिए बयान के बाद विवादों में घिर गए है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(National Commission For Protection of Child Rights) ने सज्जन सिंह को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया. आयोग ने उनसे अनुरोध किया है वे दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण दे. क्यों उन्होंने नाबालिग लडकियों के खिलाफ ऐसा भेदभाव पूर्ण बयान दिया.
आपको बता दे, सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक कार्यक्रम में शादी के लिए लडकियों की उम्र को 18 से बढाकर 21 करे जाने की बात कही थी. जिसके बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह ने कहा जब लडकियां 15 साल की उम्र में प्रजनन लायक हो जाती है तो शादी की उम्र 21 करने की क्या जरूरत है. इसके बाद बयान पर बबाल खड़ा हो गया.
generic tadalafil united states: http://tadalafilonline20.com/ tadalafil online 20
tadalafil pills tadalafil dosage
order tadalafil