कलर्स के टॉप रेटेड सीरियल उड़ान में अब सूरज और चकोर के बीच जो दूरियां है, जिनके कम होने का इंतज़ार आप सभी कर रहे है, वो दूरियाँ कम होने वाली नही है, बल्कि अब तो ये दूरियाँ और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। करंट ट्रैक की अगर बात करे तो आप सब जानते ही होंगे बनारस गया है सूरज अपनी चकोर को वापस आज़ादगंज लाने, लेकिन इससे पहले की इन दोनो का मिलन हो पाता विलेन इमली ने चल दी ऐसी चाल कि अब चकोर खुद ही सूरज से दूर भाग रही है।
भागते भागत चकोर का मिला है नया साथी। इंस्पैक्टर रनविजय चकोर की जान बचा रहे है उस गुंडो से जिन्हे कमलनारायण ने भेजा है चकोर को मारने के लिए, ऐसे में सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सूरज को देखकर चकोर इंस्पैक्टर के करीब जाने का नाटक करेगी ताकि सूरज उसे वापस ना ही लेकर जाएं, और ऐसा इसलिए क्योंकि चकोर हो गई है इस गलतफहमी की शिकार कि उसे ले जाकर मारने का बनाया है उसके ही सूरज ने प्लैन। अब देखना यहाँ ये इंटरस्टिंग होगा कि चकोर सूरज को एक दूजे से अलग कर देती है या गलतफहमियाँ या फिर जीत जाता है।