कलर्स चैनल का सीरियल उड़ान कभी अलग तरह का ड्रामा दिखने में पीछे नहीं रहा पिछले एपिसोड में आप सभी को कुछ ना कुछ लग देखने को मिला था जैसे की, शादी मे दूल्हा-दुल्हन का बदल जाना, एक दूसरे से प्यार करने वाला जोडा यानी विवान और चकोर एक दूसरे से अलग हो गए थे, और एक- दूसरे से नफरत कर बेठे थे। तो वहीं इमली के बच्चे को सूरज से आने के लिए इंकार कर दिया था, और अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, इस सीरियल में आपको क्या देखने को मिलेगा वो हम आपको बतायेंगे।
दरअसल खबर ये हैं की सूरज अपने प्यार यानी इमली को उसके पती विवान के साथ देखकर आगबबूला हो उठे हैं और इसी गुस्से मे आकर वो चकोर के सामने कर बेठें हैं अपने प्यार का इज़हार तो फिर होना क्या था, चकोर ने ये ठान लिया की वो सूरज को इमली के करीब ले आऐंगी, लेकिन भई ये सीरीयल हैं और बिना ड्रामे के एसी कैसे दिखाया जा सकता हैं।