सीरियल उड़ान में चकोर सूरज एक दूसरे के हो गए है, चकोर सूरज के बीच जो भी गलतफहमियाँ इमली ने पैदा की थी, इन्हे एक दूसरे से अलग करने के लिए जो भी साजिशे इमली से रची थी उन सभी का पर्दाफाश हो गया है, तो ऐसे में अब चकोर सूरज एक साथ वापस आज़ादगंद चले जाएंगे, होगी इनकी ज़िदंगी की नई शुरुआत, अग ऐसा सोचकर बैठे थे आप, तो आप ज़रा गलत है क्योंकि शो मेकर्स ने कुछ और ही प्लैन कर लिया है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सारा सच अब जब सामने आ चुका है, तो सूरज चकोर को साथ चलने के लिए कहेगा, सूरज उसे कहेगा कि अब चलो मेरे साथ अपने घर, चकोर सूरज के साथ जाने से मना कर देगी।
रनविजय को देखकर चकोर सूरज को अपने साथ ले जाएगी, और फिर दोनो छिप जाएंगे। चकोर सूरज को कहेगा कि मैं अभी तुम्हें कुछ नही समझा सकती, लेकिन सिर्फ इतना बता देती हूँ कि तुम्हारी जान को खतरा है, अब ये खतरा है रनविजय से जो कि सूरज की जान का दुश्मन है।