नयी दिल्ली। सीरियल बेपनाह की कहानी का बीता ट्रेक बेहद ही दिलचस्प था। आपने पिछले एपिसोड में देखा कि जोया कि पूजा की डायरी हाथ लग गयी थी जिसमें पूजा और यश के इश्क का राज था। यह जानकर जोया आदित्य के खिलाफ हो जाती है। आदित्य भी अपने परिवार को सपोर्ट करने लगा है।
वहीं दूसरी ओर माही ने अस्पताल से राजबीर को काॅल किया। राजबीर और माही ने जोया के खिलाफ साजिश रचने की योजना बनायी कि अर्जुन जानबूझ कर पूजा की डायरी छोड़ जायेगा। इस डायरी को पढ़कर जोया को यश और पूजा के अफेयर के बारे में पता चल जायेगा। अगले एपिसोड में जोया आदित्य से कहेगी कि यश और पूजा एक दूसरे से प्यार करते थे। आदित्य कहता है कि वो यश और पूजा के प्यार को पवित्र नहीं मानता है। वो इसे साबित कर के रहेगा। आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है।
विनय गोयल की रिपोर्ट
नेक्स्ट9न्यूज