लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को अंतिम दिशा देने का काम कर रही हैं। ऐसे में आज यूपी में छुट्टी वाले दिन सारे बड़े नेता रैली और सभाएं करने वाले हैं। बीते दिन पंजाब और गोवा की जनता ने अपना मतदान दिया और अब उत्तर प्रदेश की जनता की बारी हैं।
इसे भी पढ़े : कांग्रेस ने जारी की 29 उम्मीदवारों की लिस्ट
बता दे कि 11 फरवरी को 73 सीटों पर उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हैं। इसी के मद्देनजर आज पीएम मोदी अलीगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह चुनावी सभा दोपहर 2 बजे नुमाइश मैदान पर शुरू होगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह एक साथ कानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और यह जनसभा आज दोपहर 2 बजे जीआईसी परेड ग्राउंड पर शुरू होगी।
इसे भी पढ़े : राहुल-अखिलेश का आगरा में रोड शो, सड़को गलियों से हटाई जा रही तारे
बता दे कि कानपुर में तीसरे चरण के लिए 19 फरवरी के दिन मतदान होगे। वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। उनकी ये सभाएं शामली, अमरोहा और नोएडा में होगी मगर इन सबसे हटकर बसपा सुप्रीमों मायावती आज उत्तराखण्ड के जिला ऊधमसिंहनगर के सितारगंज में जनसभा को संबोधित करेंगी।
Next9News