बॉलीवुड में कदम रखने जा रही शनाया कपूर अपनी पहली पिक्चर आने से पहले ही सुर्खियों में आती दिख रही है. आपको बता दें, शनाया कपूर में हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह शानदार बैली डांस करती दिख रही है. शनाया कपूर का बैली डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. वही उनके फैंस भी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हो और उनकी तारीफ भी काफी हो रही है. इस वीडियो में उनके साथ उनकी दोस्त डांसर संजना मथुर ऐसा भी दिख रहे है.
शनाया ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि “इस तरह का डांस हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है” जिसके बाद शनाया में संजना को टेक करते हुए लिखा कि यह डांस सिखाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया.
इस वीडियो को अभी तक सोशल मीडिया पर 400000 से ज्यादा लोग देख चुके है.
वही फैंस भीपी इस वीडियो की तारीफ करते हुए खुद को रोक नहीं पा रहे है. एक सोशल मीडिया उपभोक्ता ने शनाया को टैग करते हुए लिखा कि आप जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं आप हमेशा आगे बढ़ती रहें जबकि कुछ ने लिखा कि आपका परफॉर्मेंस लाजवाब था.
आपको बता दें, शनाया कपूर इस साल जुलाई में रिलीज होने वाली करण जौहर की फिल्म में दिखने वाली है. हालांकि अभी तक इसका कोई औपचारिक पोस्टर या ट्रेलर नहीं आया है. वही कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी तुलना बॉलीवुड कि मशहूर डांसर नूर फतेही से करने लगे.