सहारनपुर थाना बडगांव के गांव नूनाखेडी में रहने वाली महिला आस्था को अकेला देखकर पडोस के ही एक युवक ने पहले महिला को संबंध बनाने को कहा मगर जब महिला ने उसका विरोध किया, तो उसने महिला आस्था के साथ बलात्कार की कोशिश की गई। इसके बाद युवक न जबर्दस्ती करना शुरू कर दिया तभी आस्था ने शोर मचा दिया। जब युवक ने देखा उसकी पोल खुल जाएगी तो युवक ने घर में रखे तेल को आस्था के ऊपर डाल दिया।
आस पास के लोगों ने जब शोर सुना और आग की लपटों को देखा तो गांववासियों मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद महिला के घर वालों की किसी तरह से यह सूचना दी गई और महिला को सहारनपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल महिला की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। ख़ैर पीडिता के पति का यह आरोप भी है कि उन्होंने पुलिस को कई बार फोन पर सुचना दी मगर पुलिस मौके पर नहीं पहुचीं।
बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि आगे इस मामले पर क्या कार्यवाई होती है, क्योंकि पुसिल का ढुलमुल रवैये में कोई खास फर्क दिखाई नहीं दे रहा है। मगर जिस तरह से महिला को आग के हवाले किया गया है, वो किसी का भी दिल दहला सकता है।
विरेंद्र कुमार