स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को हाल ही में गायू का किरदार अदा कर रही एक्ट्रैस काँची सिंह ने अलविदा कहा है, जिसके बाद उनके फैंस को काफी निराशा हुई है, क्योंकि शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा था, काँची की लंबी चौड़ी सी फैन फोलोइंग है जो उन्हें खूब सारा प्यार करती है, ये रिश्ता में उनके सफर को आगे तक जाता हुआ देखना चाहते थे लेकिन अब फैंस की ये ख्वाहिश टूट गई है, क्योंकि काँची सिंह ने शो को छोड़ दिया है।
बता दे आपको गायू अका काँची के शो छोड़ देने के बाद तरह तरह की बातें लोगो द्वारा कही गई, लेकिन आखिर उन्होने क्यों ये रिश्ता से अपना रिश्ता तोड़ा इस बात का खुलासा किया है खुद ऑनस्क्रिन गायू ने ही. अपने रिसेंट इंटरव्यू में ।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कांची ने कहा कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को छोड़ने की वजह यह है कि मैं खुद को विस्तारित करना या जानना चाहती हूं। मेरे लिए यह खूबसूरत यात्रा थी, लेकिन एक कलाकार के रूप में विकास जारी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं कलाकार के रूप में सीखना, बढ़ना और प्रयोग करना चाहती हूं। ‘ये रिश्ता ..’ सामूहिक कलाकारों वाला धारावाहिक है। मैं अगले ऐसे शो में काम करना चाहूंगी, जिसकी कहानी मेरे किरदार के इर्द-गिर्द घूमती हो। उन्होंने कहा कि मैं नॉन-फिक्शन में भी दिलचस्पी रखती हूं, लेकिन यह सहज होना चाहिए।