सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में, फिलहाल जो कुछ भी हो रहा है, आप सबको एंटरटेन कर रहा होगा, लेकिन फिर भी नैतिक की कमी तो आप सबको ही खल रही होगी। सीरियल में भले ही बीते कुछ महीनों में बहुत सारें बदलाव किए गए हों, नए चेहरो की एंट्री करवाई गई हों, नई कहानियां शुरु की गई हों, लेकिन फिर भी अगर यह सब करने के पीछे शो मेकर्स का मकसद नैतिक के ट्रैक से दर्शको का ध्यान हटाना था, तो हमें यह कहते हुए थोड़ा सा अफसोस हो रहा है क्योंकि उनका यह प्लैन पूरी तरह से फेल हो गया है।
शो मेकर्स शायद यह भूल गए कि जिस चेहरे को दर्शको ने बीते सात सालों से लगातार देखा है उसकी जगह नए चेहरे जल्द ही ले ले, यह मुमकिन नही है, और खासकर तब जब चेहरा नैतिक का किरदार अदा कर रहे एक्टर करन मेहरा का हो।
सात सालों में करन ने खुद को एक अच्छे बेटे, अच्छे पति, अच्छे भाई, अच्छे दामाद, और एक अच्छे पिता की परिभाषा बना दिया है, और अब हर किसी का सपना एक ऐसे शख्स का उनकी ज़िंदगी में होना हो गया गया, इस बात की अगर उम्मीद की जाएं, तो गलत नही होगी।