सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस बार भले ही टीआरपी में पिछड़ गया हो, लेकिन शो मेकर्स आप सबको एंटरटेन करने में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ रहे है, इस बात में कोई शक नहीं है।
जैसा कि आप सब जानते ही है, सीरियल में नायरा, कार्तिक गायू का इतना इंटरस्टिंग मगर थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है। अब भई अगर तीनों में से किसी एक को भी एक तरफा प्यार हो जाएं, तो चीज़ो का बिगड़ना तो तय है, और किसी एक का विलेन बनना भी।
तो इस लव स्टोरी में जो विलेन बनी है, वो है गायू, क्योंकि उसे हो गया है गायू से प्यार, लेकिन कार्तिक को है नायरा पर ऐतबार। हमें आपको अपनी रिसेंट रिपोर्ट में बताया ही था, कि गायू को यह पता चल जाता है कि कार्तिक को नायरा से प्यार है, और फिर उसका दिल टूट जाता है, लेकिन अब वो हर हाल में कार्तिक को बस पाना ही चाहती है।
लेकिन उसको एक बहुत बड़ा धक्का लगेगा मास्क पार्टी के दौरान।जी हाँ मास्क पार्टी के दौरान नायरा-कार्तिक की नज़दीकियाँ, गायू को पूरी तरह से तोड़ देंगी, और वो उसकी आँखो से बहने लगेंगे आँसू, फिर इन दोनो को अलग करने के लिए वो कुछ भी करने पर तैयार हो जाएगी।
वैसे आपको बता दे कि गायू का प्लैन फिलहाल नायरा और विवान की शादी करना देना है, ताकि वो कार्तिक से शादी कर सकें, लेकिन इस प्लैन में ट्विस्ट यह है कि कि विवान को गायू से प्यार है।
अब कार्तिक को पाने के लिए गायू कितने षड्यंत्रक्ष बनाती है और साथ ही इन सबमें से कितने सफल होते है, देखना दिलचस्प होगा।