नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेशनल कौंसिल के सदस्य और दिल्ली एरिया पार्टी के प्रभारी नवीन कुमार की एसयूवी में आग लगने से मौत हो गयी। उनका चैपहिया साहिबाबाद इलाके में सड़क के किनारे पाया गया था। पुलिस के अनुसार एसयूवी के अंदर से नवीन कुमार की बाॅडी बुरी तरह जली हुई मिली थी। कार में आग लगने की घटना पर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। लेकिन तब तक नवीन कुमार बुरी तरह झुलस गये थे। उपचार के लिये करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नवीन कुमार के घरवालों ने बताया कि रोज की तरह नवीन घर से पार्टी के काम से छतरपुर के लिये निकला था। देर शाम तक उसकी बहन से फोन पर बात हुई थी। चंूकि पार्टी काम की वजह से वो देर रात तक आता था इसलिये रात में घर न आने से चिंता नही हुई। लेकिन अगले दिन पुलिस ने उसकी मौत की सूचना उन्हें दी। उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज काराया है।
विनय गोयल की रिपोर्ट
Next9news