सीरियस टश्न ए इश्क में युवी अब ट्विंकल और कुंज के साल्सा डांस ग्रुप का पार्ट बन गया है। मगर जैसे ही उसके दोस्त उसे ट्विंकल के साथ डांस करने के लिए कहता है तो युवी ट्विंकल के साथ डांस करने से मना कर देता है। युवी कहता है कि वो ट्विंकल के साथ डांस नहीं करना चाहता है, तब उसका दोस्त कहता है कि हमारी रिक्यूसेट पर ट्विंकल के साथ डांस कर ले। इधर युवी के इस रवैये पर ट्विंकल हैरान हो जाती है। तो वहीं कुंज सोचता है कि युवी, ट्विंकल के साथ डांस करने सें मना क्यों कर रहा है। वो तो ट्विंकल को पाने के लिए सारे नाटक कर रहा है। तो वहीं युवी अपने दोस्त के ज्यादा मनाने पर ट्विंकल के साथ डांस करने के लिए हामी भर देता है।
जैसा कि हम आपको अपनी पिछली रिपोर्ट में बता चुके हैं कि ट्विंकल और कुंज मिलकर साल्सा डांस काप्टीशन की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इसी तैयारी के बीच में उनका एक दोस्त इंजर्ड हो जाता है। तब उसकी जगह युवी की एंट्री होती है। वहीं युवी को अपने सामने देख ट्विंकल हैरान हो जाती है। वो युवी से पूछती है कि तुम इतने दिन कहां थे। मगर ट्विंकल तो इस बात से अंजान है कि जिस लड़के को वो जस्सी समझ रही है, वहीं युवी है। तो वहीं युवी भी ट्विकल की नासमझी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता है। साथ ही वो कुंज को भी मात देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है।