‘Article 370 के बहाल होने तक चुनाव नहीं लड़ूंगी’ : महबूबा मुफ्ती का ऐलान, जम्मू-कश्मीर को बताया खुली जेल

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी  की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बड़ा ऐलान किया है. बेंगलुरु से PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं तब तक विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगी जब तक 370 फिर से बहाल ना हो जाए. हालांकि मेरी पार्टी चुनाव लड़ेगी. महबूबा ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा संघवाद का सबसे अच्छा उदाहरण था, लेकिन अनुच्छेद-370 को निरस्त करके राज्य का विभाजन किया गया और उसे अक्षम बनाया गया. कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में महबूबा मुफ्ती शनिवार को यहां पहुंची थीं. रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दिल्ली में जो कुछ भी हुआ, वह सभी के लिए एक खतरे की घंटी है. भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि कोई विपक्ष हो. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दिल्ली सरकार को शक्तिहीन कर दिया गया है. यही सभी के साथ होने जा रहा है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्त के बयान पर कुमार विश्वास ने तंज कसा है. कुमार विश्वास ने कहा कि आपके इस निर्णय का हम ह्रदय से स्वागत करते हैं बुआ. आप बस अंतिम सांस तक अपने इस निर्णय पर टिकी रहना. विश्वास ने कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया. कुमार विश्वास ने लिखा, ‘आपके इस निर्णय का हम ह्रदय से स्वागत करते हैं बुआ. आप बस अंतिम सांस तक अपने इस निर्णय पर टिकी रहना. अपने बच्चों से भी कह कर जाना कि आपके इसी निर्णय को आगे लेकर जाएं. कश्मीर की खुशहाली के लिए आपका और आपके जैसे दोनों परिवारों का अब जीवन भर “भूतपूर्व ” बने रहने वाला यह अभूतपूर्व बलिदान, कश्मीरवासी सदैव याद रखेंगें. बेंगलुरु में महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि G20 देश का इवेंट है लेकिन बीजेपी ने इसे हाईजैक कर लिया है. उन्होंने इसके लोगो को कमल से बदल दिया है, इसके लोगो को देश से संबंधित होना चाहिए था, ना कि किसी पार्टी से. मुफ्ती ने कहा कि यह सार्क ही है जो इस क्षेत्र में हमारे देश का नेतृत्व स्थापित करेगा. पीडीपी चीफ ने कहा कि सार्क शिखर सम्मेलन क्यों नहीं करते और हमारी समस्या का समाधान करते हैं.