अमित शाह ने दिया बयान कांग्रेस की बढ़ सकती है टेंशन है, क्या राजस्थान चुनाव से पहले है सकता है बड़ा खेल ………

क्या राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस को बडा झटका लगने वाला है. राज्य मे साल के अंत मे चुनाव है लेकिन ठीक चुनाव से पहले राज्स्थान मे सियासी अटकलो का बाज़ार भी गर्म है. इस सियासी अटकलो के मंथन से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आ सकती है. आखिर क्यो इस चुनावी राज्य मे चुनाव से पहले अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है और क्या यह अटकलें जमीनी स्तर भी हलचल पैदा करेंगी यह तो, समय ही बताएगा लेकिन उससे पहले हम आपको बताते है की आखिर क्यों राजस्थान मे सियासी हलचल तेज़ हो गयी है. बताते है आपको इस रिर्पोंट मे …. राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सचिन पायलट  के नाम पर बड़ा संकेत दिया है. अमित शाह का एक ऐसा बयान, जिससे राजस्थान की राजनीति में बड़ी हलचल मच गई है और सियासी माहौल गर्म हो गया है.समय-समय पर सचिन पायलट के नाम को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में राजनीति तेज होती रही है. अब अमित शाह के इस तरह मिले संकेत ने नई सुगबुगाहट तेज कर दी है. इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. चुनाव बेहद नजदीक है और सियासी समीकरण और दांव-पेंच तेज हो गए हैं. दरअसल, एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह से सवाल किया गया कि बीजेपी और सचिन पायलट के बीच बातचीत चल रही है. ऐसा पहले भी हो चुका है, इसके क्या मायने हैं? इस सवाल पर अमित शाह ने कोई जवाब तो नहीं दिया, लेकिन यह कहा कि उन्हें लगता है कि तीन राज्यों के चुनाव में सबसे बड़े बहुमत से राजस्थान में ही जीत मिलेगी. अमित शाह ने अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अशोक गहलोत ने यह सरकार चलाई है, इसीलिए कांग्रेस आलाकमान उन्हें बदलना चाहती थी. उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनाना चाह रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उनके यहां इंटरनल प्रॉब्लम है. काग्रेस को अमित शाह के बयान को हल्कें मे नही लेना चाहिए क्योकी अगर पायलट भाजपा के हो जाते है तो कांग्रेस को बड़ी राजनीतिक क्षति पहुंच सकती है.