CWG 2022: दसवे दिन भारत के पास 15 मेडल , 4 हुए पक्के !, जानिए ताज़ा हाल।

इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस गेम्स के दसवें दिन 7 अगस्त (रविवार) को भारत ने कुल 15 मेडल अपने नाम किए जिसमें पांच गोल्ड, चार सिल्वर और छह ब्रॉन्ज शामिल थे. यही नहीं टेबल टेनिस और बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में पहुंचकर मेडल जीतना कन्फर्म कर लिया है.

Also Read : हारने के बाद मार्गरेट अल्वा का बड़ा बयान…

बॉक्सिंग में मिले चार मेडल

बॉक्सिंग में सबसे पहले नीतू घंघस, अमित पंघल और निकहत जरीन गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे. नीतू ने इंग्लैंड की बॉक्सर को 5-0 से मात दी. फिर अमित पंघल ने 48-51 किलो भारवर्ग के फ्लाइवेट मैच के फाइनल में मैकडोनाल्ड को मात देकर सोना जीता.अमित के बाद निकहत जरीन की बारी थी और उन्होंने भी निराश नहीं किया. हालांकि देर रात सागर अहलावत बॉक्सिंग में गोल्ड नहीं ला सके और उन्हें फाइनल में हार के साथ सिल्वर से संतोष करना पड़ा.

Also Read : ये राष्ट्रपति निवास रायसीना से भी पुराना है…

एथलेटिक्स में भी मेडल की बारिश

भारतीय टीम को मेन्स ट्रिपल जंप में दोहरी सफलता मिली. एल्डहॉस पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला अबुबकर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं वूमेन्स जैवलिन थ्रो में अन्नू रानी ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इसके अलावा 10 किमी पैदल वॉक में संदीप कुमार ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने में सफल रहे.

Also Read : ED ने यंग इंडिया कार्यालय किया सील…

अचंत शरत कमल का बेजोड़ प्रदर्शन

टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल और जी. साथियान ने मेन्स डबल्स में चांदी हासिल किया. फाइनल मुकाबले में अचंत और साथियान को इंग्लैंड के ड्रिंकहॉल-पिचफोर्ड ने 3-2 से मात दी. बाद में अचंत शरत कमल और श्रीजा अकुला ने यादगार प्रदर्शन करते हुए टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड मेडल भी जीता. यही नहीं अचंत शरत कमल मेन्स सिंगल्स के भी फाइनल में पहुंच कर मेडल जीतना कन्फर्म कर चुके हैं.

इन खेलों में भी मिले मेडल

भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में जीत दर्ज की. महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई मेडल जीता है. उधर दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने भारत को स्कवॉश में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. क्रिकेट मे भी भारतीय महिला टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया. बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत ने मेन्स एकल में, जबकि गायत्री और त्रिशा जॉली ने वूमेन्स डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

Also Read : भाजपाई bikers लाल किले से संसद तक…

भारत ने 10वें दिन कुल 15 मेडल हासिल किए, इसके बावजूद भारत अब भी मेडल टैली में पांचवें स्थान पर ही है. भारत के नाम 18 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 22 ब्रॉन्ज मेडल हैं. मेडल टैली में 66 गोल्ड, 55 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. वहीं मेजबान इंग्लैंड 55 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरे एवं कनाडा 22 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि 19 गोल्ड मेडल के साथ न्यूजीलैंड भारत से एक स्थान ऊपर चौथे नंबर पर है.

बैडमिंटन में तीन मेडल कन्फर्म

बैडमिंटन में पीवी सिंधु महिला एकल के फाइनल में पहुंची. वहीं लक्ष्य सेन भी मेन्स सिंग्ल्स के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. यही नहीं सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी पुरुष युगल फाइनल में पहुंचकर गोल्ड मेडल की उम्मीज जगा चुके हैं.

उधर एथलेटिक्स में महिलाओं की 4×100 मीटर रिले टीम फाइनल में 5वें स्थान पर रही. इसके अलावा पुरुषों की 4×400 मीटर रिले टीम का भी प्रदर्शन खराब रहा और उसे सातवें स्थान ही हासिल हो सका. मेन्स जैवलिन थ्रो में डीपी मनु पांचवें और रोहित यादव छठे नंबर पर रहे.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता खिलाड़ी

1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)
10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)

11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)
14. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
15. सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
16. तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
17. गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
18. तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
19. मुरली श्रीशंकर- सिल्वर मेडल (लॉन्ग जंप)
20. सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
21. अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)
22. बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
23. साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
24. दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
25. दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
26. मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)
27. प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक)
28. अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)
29. पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
30. जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)

31.पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG)
32. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)
33. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)
34. नवीन कुमार- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)
35. पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)
36. मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
37. दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG)
38. सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
39. रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
40. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)

41. भारतीय महिला टीम- ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी)
42. नीतू घंघस- गोल्ड मेडल बॉक्सिंग)
43. अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
44. संदीप कुमार- ब्रॉन्ज मेडल (10 किमी पैदल वॉक)
45. एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप)
46. अब्दुल्ला अबुबकर- सिल्वर मेडल (त्रिपल जंप)
47. अन्नू रानी- ब्रॉन्ज मेडल (जैवलिन थ्रो)
48. निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
49. अचंत और जी. साथियान- सिल्वर मेडल (टेबल टेनिस)
50. सौरव और दीपिका पल्लीकल- ब्रॉन्ज मेडल (स्कवॉश)
51. किदांबी श्रीकांत- ब्रॉन्ज मेडल (बैडमिंटन)
52. महिला टीम- सिल्वर मेडल (क्रिकेट)
53. गायत्री और त्रिशा जॉली- ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
54. अचंत और श्रीजा अकुला- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
55. सागर अहलावत- सिल्वर मेडल (बॉक्सिंग)