अरविंद केजरीवाल के बंगले पर दिल्ली मे पोस्टर वार शुरु, भाजपा ने कहा यह 45 करोड़ वाला आम आदमी का घर ………… !

अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगे है की उन्होने ने दिल्ली के कर दाताओं के 45 करोड़ रुपये अपने घर के सजावट मे लगा दिये है. केजरीवाल जो राजनीति को साफ करने आए थे और उन पर उस तरह के आरोप लगना जनता के मन मे संदेह पैदा करेगा की किसी भी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा किया जाए जो यह दावा करता हो की हम राजनीति को बदल देंगे और अगर सही मे केजरीवाल साहब ने अपने घर की साज सज्जा मे 45 करोड़ रुपये खर्च किए है तो इसको गुरबत का गहना ही कहा जाएगा उस से अधिक कुछ नही कहा जा सकता है. दिल्ली की सियासत इस बात से गर्म हो गयी है की जिस दिल्ली की आधे से अधिक जनता गुरबत मे रहने को मजबूर है उस अर्ध राज्य का सीएम कैसे अपने घर पर 45 करोड़ कैसे खर्च कर सकते है. इस सब के बीच भाजपा ने भी पोस्टर जारी कर के सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है. क्या कुछ कहा गया है पोस्टर मे बताते है आपको ……………. राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बंगले के रिन्यूएशन के नाम पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने पर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी लगातार सीएम केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी ने एक पोस्टर भी जारी किया है. फिल्मी पोस्टर की तर्ज पर बनाए गए इस पोस्टर में दिल्ली बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा है कि ये एक कॉमन आदमी के 45 करोड़ वाले राजमहल की सत्यकथा है.पोस्टर में बीजेपी ने शाही अंदाज में सीएम केजरीवाल की तस्वीर लगाई है. नीचे लिखा है कि इस फिल्म का निर्देशक और प्रोड्यूसर अरविंद केजरीवाल हैं. बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच काफी समय से पोस्टर वार चल रहा है. इसकी शुरुआत पहले आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर जारी करते हुए किया था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई. लेकिन इसके बाद बीजेपी भी पोस्टर वार में कूद पड़ी और तब से दोनों ओर से एक के बाद एक पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं.बता दें कि सीएम केजरीवाल ने हाल ही में अपने सरकारी आवास का पुर्ननिर्माण कराया है. बताया जा रहा है कि इसमें कुल 45 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस रकम से जहां बंगले में वियतनाम के मार्बल लगाए गए हैं, वहीं इंटीरियर डेकोरेशन के नाम पर महंगी टाइल्स, महंगे पर्दे आदि का इस्तेमाल किया गया है.