केजरीवाल को सीबीआई का समन, आप ने कहा राजनीतिक प्रतिशोध सीबीआई ने कहा हमारे पास पर्याप्त …….

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की मुसीबत अब बढ़ने वाली है, सीबीआई ने कल आप के राष्ट्रीय संयोजक और भ्रष्टाचार के खिलाफ झड़ा बुलंद करने वाले नेता को भ्रष्टाचार के केस मे तलब कर लिया है. सीएम केजरीवाल के दो सबसे बड़े योध्दा पहले ही तिहाड़ मे है. अब इस समन के बाद दिल्ली की राजनीतिक फिजाओं मे सूगबुगाहट की हवा फैलने लगी है कि क्या केजरीवाल भी जाएंगे जेल ? केजरीवाल जो दुसरे नेताओं पर सीबीआई जांच की मांग करने वाले को ही सीबीआई ने तलब कर लिया है. बताते है आपको सभी चीज तफ्सील से क्या है पुरी खबर ………… शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो  ने पूछताछ के लिए बुलाया है. केजरीवाल रविवार 16 अप्रैल को सीबीआई के सामने पेश होंगे. इस बीच आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध कहा है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केंद्र सरकार अब अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना चाह रही है. वहीं, सीबीआई का कहना है कि सबूत के आधार पर समन जारी किया गया है. दरअसल, केजरीवाल के लिए एक फोन कॉल मुसीबत बन गया है. आइए जानते हैं उस फोन कॉल में क्या है.प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति मामले में हाल ही अपनी चार्जशीट दायर की है. इसमें शराब घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से अरविंद केजरीवाल की बातचीत का दावा किया गया है. चार्जशीट के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने समीर महेंद्रू के फेसटाइम एप पर बात की थी. समीर महेंद्रू शराब कारोबारी है. ईडी के मुताबिक, बातचीत के दौरान केजरीवाल ने महेंद्रू से कहा था वह आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर पर भरोसा करे. केजरीवाल ने कहा था कि विजय नायर उनका अपना आदमी है. दो प्रमुख गवाहों ने सीबीआई को बताया कि अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आबकारी नीति की ड्राफ्ट कॉपी आबकारी अधिकारी को दी गई और बाद में लागू की गई. केजरीवाल जिन्होने इंड़िया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले अन्ना हजारे के नेतृत्व मे आंदोलन किया था, लेकिन शायद राजनीतिक महत्वकांक्षा इतनी हावी हो गयी की उन्होंने शायद आंदोलन के लक्ष्य को किनारे कर दिया है.