योग दिवस पर कांग्रेस ने नेहरू को किया याद तो शशि थरूर ने दी नसीहत, कहा- मोदी सरकार की कोशिशों को मत भूलो !

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की अंतरकलह धरातल पर दिखने लगी हैं. कांग्रेस की प्रासंगिकता ने जो वनकल 1975 के दशक मे पहना उसे वह आज तक नही त्याग पायी हैं.कांग्रेस को सबसे अधिक उम्मीद लोकसभा चुनाव 2024 मे दक्षिण से हैं. लेकिन कांग्रेस के दक्षिण से आने वाले नेताओं ने ही कांग्रेस की बैचेनी को बढ़ा दिया हैं. आज योग दिवस के मौके पर कांग्रेस ने देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरु का आभार जताया और इस बाबत ट्वीट भी किया. लेकिन कांग्रेस के लिए उस समय स्थिती असहज हो गयी जब कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया और क्या कुछ कहा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने और कौन है वो नेता बताते है आपको ………. अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र यूएन के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. इस बीच कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को योग को लोकप्रिय बनाने और इसे राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद दिया. हालांकि, कुछ ही देर बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इसे रिट्वीट करते हुए योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मोदी सरकार की तारीफ कर दी. शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमें अपनी सरकार और विदेश मंत्रालय की कोशिशों को भी ध्यान में रखना चाहिए.कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा, ”बेशक! हमें उन सभी को याद रखना चाहिए, जिन्होंने योग को लोकप्रिय और जिंदा रखने की कोशिशें कीं. हमारी सरकार, पीएमओ और विदेश मंत्रालय ने भी संयुक्त राष्ट्र के जरिये योग का अंतरराष्ट्रीयकरण करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पहचान दिलाई. जैसा कि मैं पहले भी तर्क देता रहा हूं कि योग दुनियाभर में हमारी सॉफ्ट पावर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे मान्यता मिलते देखना बहुत अच्छा है.शशि थरूर का इस ट्वीट से कांग्रेस को दी गई नसीहत के बाद सियासी गलियारों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. दरअसल, इससे पहले भी कई मौकों पर शशि थरूर की ओर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की जा चुकी है. बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर बुधवार (21 जून) को यूएन मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वैश्विक समुदाय के साथ योग करते नजर आएंगे. इस योग कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ यूएन जनरल असेंबली के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी समेत कई लोग शामिल होंगे.