विधायक धर्मजीत सिंह BJP में शामिल:CM भूपेश बोले-वो अपना बुढ़ापा खराब कर रहे; रिटायर्ड IFS SSD बड़गैया ने भी जॉइन की भाजपा

लोकसभा चुनाव 2024 का राजनीतिक चौसर सज चुका हैं, देश के सभी दल सत्ता के शीर्ष तक पहुचना चाहते हैं. विपक्षी दलो ने एकता का एक समूह बनाया हैं जिसमें कांग्रेस सबसे बड़ा दल हैं.लेकिन कांग्रेस की स्थिती ऐसी हो गयी हैं की वह एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल की बजाय कई राज्य में क्षेत्रीय दलों की पिछलग्गू बन कर रह गयी हैं. कांग्रेस के घटते जनाधार के कारण कांग्रेस के नेता भी अब कांग्रेस का साथ छोड़ कर जा रहे हैं. अब सवाल यह है की कैसे कांग्रेस साल के अंत में होने वाले तीन राज्यों के चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में कैसे पीएम मोदी की मजबूत राजनीतिक छवि और भाजपा के संगठन तैयारी का मुकाबला कर पाएंगे. कांग्रेस के लिए एक और छटके वाली खबर आयी बताते हैं. आपको विस्तार से …………….. मुंगेली जिले के लोरमी से जनता कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. उनके अलावा रिटायर्ड IFS SSD बड़गैया और धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. इन्हें प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. भाजपा में शामिल होने के बाद धर्मजीत सिंह ने कहा-कांग्रेस को हराना है, कमल खिलाना है. सिंह ने कहा-मैंने 2016 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद अजीत जोगी के साथ मिलकर हमने नई पार्टी बनाई. जिसमें हमारे पांच विधायक जीते थे और 11% वोट मिला था, लेकिन जोगी जी के निधन के बाद परिस्थितियों कुछ बदली. इसके बारे में आप स्वयं जानते हैं. मुझे एक राष्ट्रीय पार्टी, जिसमें नरेंद्र मोदी जी जैसे नेता हैं, भारतीय जनता पार्टी जो देश के लिए समर्पित हैं. गरीबों की सेवा कर रहे हैं, दुश्मनों का मुंह तोड़ रहे हैं, ऐसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी में मैं आज शामिल हुआ हूं. वहीं उनसे जब पूछा गया कि क्या लगता है इस बार राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी, तब उन्होंने जवाब दिया. प्रदेश में शराब बंदी हुई क्या, प्रदेश में कानून व्यवस्था है क्या, सड़कों की हालत खराब है. हमने कई बार कई सरकारों को देखा है, सबको लगता है हमारी सरकार आएगी. मगर ये नहीं होगा अब, 70-75 की बात भूल जाओ, अब सरकार बचाने की बात सोचो भाजपा की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये तो चुनाव बतायेगा कि किसका बुढ़ापा खराब होने वाला है. उधर, धर्मजीत सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान भी सामने आय है. उन्होंने कहा- धर्मजीत सिंह को लोरमी की जनता पर विश्वास नहीं रहा. उनको पता है कि लोरमी में उनकी हालत ठीक नहीं है, इसलिए दूसरी सीटों की तरफ जा रहे हैं. धर्मजीत सिंह पहले कांग्रेस में थे फिर जोगी कांग्रेस में गये और अब बीजेपी में जा रहे हैं, वे अपना बुढ़ापा खराब कर रहे हैं. कांग्रेस को समझना होगा की अगर नेता ही छोड़ कर भाग गए तो कैसे चुनाव जीता जाएगा.