“दिल्ली की सरकार आप की सरकार” यह दिल्ली सरकार का अधिकारिक स्लोगन है। लेकिन जिस तरह से आप की कथित सबसे इमानदार सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है, कही ऐसा ना हो की सरकार के इस अधिकारिक स्लोगन को बदल कर जनता और विपक्ष यह ना कर दे की आप की सरकार मतलब भ्रष्टाचार की सरकार। क्योंकी जिस तरह से आप की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है, उसके बाद स्लोगन का ऐसा अपभ्रंश अगर हमे भविष्य मे देखेने को मिलता है तो उसमे किसी को भी अतिश्योक्ति नही होगी. पहले हवाला के जरिए पैसे का रुट बनाना फिर बिना कैबिनेट और उपराज्यपाल की अनुमती नयी शराब नीति को लागू करना, आप के नेता पर 1 करोड़ रुपये की वसुली करना और अब बस सेवा से जुड़े एक भ्रष्टाचार मे भी आप की भुमिका को रेखांकित कर रहा है. जिसके बाद आप पुरी तरह से भड़क गयी है. कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. भाजपा के किस नेता ने लगाया है आरोप और क्या है मुद्दा बताते है आपको…………. दिल्ली सरकार पर लगातार BJP हमला जारी है. एक दिन पहले यानी 23 अप्रैल को बीजेपी ने परिवहन विभाग के बुराड़ी व्हीकल फिटनेस सेंटर में घोटाले का दावा किया है. इससे पहले भी बीजेपी ने दिल्ली सरकार की प्रीमियम बस सेवा में घोटाले का आरोप लगाया था. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार घोटालों की सरकार है. इस सरकार का कोई विभाग ऐसा नहीं है जहां घोटाला न हो, दो दिन पहले दिल्ली बीजेपी ने परिवहन विभाग के बुराड़ी व्हीकल फिटनेस सेंटर में चल रहे घोटाले का पर्दाफाश किया था.दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि साल 2016 में हमारी पार्टी ने ऐप बेस्ड बस सेवा में घोटाले का आरोप लगाया था. उसके बाद तत्कालीन एलजी नजीब जंग ने दिल्ली सरकार को ऐप बेस्ड बस सेवा शुरू करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था. बीजेपी की शिकायत पर एक एंटी करप्शन ब्यूरो जांच हुई और यह स्थापित हुआ कि केजरीवाल सरकार गुरुग्राम स्थित बस एग्रीगेटर शटल का पक्ष लेने की कोशिश कर रही थी. अगर आप की सरकार के भीतर से इसी तरह की कथित भ्रष्टाचार की खबर आती रही तो जल्द ही आम आदमी पार्टी का बदला हुआ नाम भ्रष्टाचार आदमी पार्टी हो जाएगा.
आप की मुश्किल फिर बढ़ सकती है, अब इस विभाग से जुड़े मामले पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप !
Related