अब ऐसा लग रहा है की कांग्रेस उस गलती का पुलिंदा है जो अपनी गलतीयों से कभी सिखना ही नही चाहते है. काग्रेस के पहले पंक्ति के नेता हो या दुसरी पंक्ति के नेता हो सबके सबके सब गलती कर के पार्टी को असहज करने मे कोई कमी नही छोड़ते है. अब यह सिलसिला जिला स्तर पर भी शुरु हो गया है वो भी उस चुनावी राज्य मे जहा कांग्रेस को उम्मीद है कि वो सत्ता मे काबिज हो सकते है. मध्य प्रदेश के श्योपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान के साथ कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद से सियासत गरमा गई है. वहीं, प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के इस कथित वीडियो को ट्वीट कर निशाना साधा है.बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो उस दौरान का है, जब कांग्रेस एमएलए बाबू जंडेल के नेतृत्व में रैली निकाली गई थी. यह प्रदर्शन राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के विरोध में था. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार मुर्दाबाद जैसे नारे लगाने लगे. इसी बीच एकाएक नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगने लगे. इस दौरान जिलाध्यक्ष अतुल चौहान भी नारेबाजी में शामिल थे।इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस को टैग कर लिखा कि जो सच है, वह सच ही है. आने वाले समय में पूरी कांग्रेस यह नारे लगाने वाली है. वहीं, वायरल वीडियो के बारे में जब कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान से बात की गई, तो उनका कहना है कि बीजेपी ने जिस वीडियो को वायरल किया है, उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है.बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट कहना है कि कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. इन लोगों ने जो कहा है वह सच है. सच ये भी है कि कांग्रेसियों के दिल मे भी मोदी जी हैं.
कांग्रेस को फिर झेलनी पड़ी फजीहत अब इस नेता ने लगाए मोदी जिंदाबाद के नारे, भाजपा के नेताओ का आया बयान …….
Related