केजरीवाल का जब देश की राजनीति मे अवतरण हुआ था तब केजरीवाल सभी राजनेताओं को यह चुनौती देते थे की अगर हिम्मत है तो मुझ से बहस करो लेकिल समय का कालचक्र बदला और जो केजरीवाल सबको चुनौती देते थे आज उन्हे ही चुनौती मिलने लगी है की वह अपने आप को निर्दोष साबित करे. यह चैलेंज भाजपा ने केजरीवाल को दिया है और इस प्रस्ताव से केजरीवाल को बीच मझदार मे फसा दिया है. क्या है पुरी ख़बर बताते है आपको …….. भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दावा किया कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा तलब किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डर के मारे कांप रहे हैं.पार्टी ने कहा कि अगर डरने की कोई बात नहीं है तो उन्हें ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ कराना चाहिए. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में जांच एजेंसी द्वारा जारी समन को लेकर केंद्र सरकार पर हमले के जवाब में पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता की आलोचना की और कहा कि यह बयानबाजी का नहीं, बल्कि जवाबदेही का वक्त है.भ्र्ष्टाचार के मुद्दे पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं पर केजरीवाल के द्वारा लगाए गए आरोपों का जिक्र करते करते हुए भाटिया ने कहा कि ‘आप’ सुप्रीमो को सच्चाई सामने लाने के लिए ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ कराना चाहिए.उन्होंने आरोप लगते हुए कहा केजरीवाल ‘शराब घोटाला’ मामले में ‘‘सरगना’’ थे, जिसमें उनके विश्वासपात्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं. भाटिया ने केजरीवाल से सवाल किया कि क्या वह दिल्ली मंत्रिमंडल की फरवरी 2021 में हुई बैठक में लिए गए फैसलों के लिए जवाबदेह नहीं थे, जिसमें कथित तौर पर इस घोटाले की साजिश रची गई थी.भाटिया ने केजरीवाल द्वारा एक आरोपी के साथ कथित तौर पर फेसटाइम पर बात करने को लेकर भी सवाल उठाया.भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हथकड़ियां उनके पास पहुंच रही हैं और वह डरे हुए हैं तथा डर के मारे कांप रहे हैं. अगर आप संयोजक को अपने ऊपर पुरा भरोसा है तो उन्हे भाजपा का प्रस्ताव को स्वीकार अपने आप को दोष मुक्त हो जाना चाहिए.
केजरीवाल को भाजपा का प्रस्ताव अगर सच्चे है तो करवा लो …….. हथकड़ी आपका इंतजार कर रही है
Related