इस बीच, आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि आज ही MCD मेयर चुनाव कराए जाए. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि एक बार फिर भाजपा ने लोकतंत्र और DMC एक्ट का गला घोंटते हुआ चुनाव नहीं होने दिया. क्योंकि आम आदमी पार्टी के पास 151 और भाजपा के पास 105 पार्षद हैं.
संजय सिंह ने कहा कि पीठासीन अधिकारी जिसकी जिम्मेदारी मेयर चुनाव कराना था, वो कहती हैं कि एल्डरमैन भी वोट डालेंगे. क्या LG भी भाजपा के साथ मिलकर ये कर रहे हैं? इनकी मंशा चुनाव कराने की नहीं थी. अब मामला माननीय उच्च न्यायालय जाएगा, वहीं से हमें उम्मीद है.आप नेता आतिशी ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चुनाव कराने की मांग की है. आतिशी ने कहा है कि इस मामले को लेकर आप आज ही सुप्रीम कोर्ट जाएगी.
आप नेता अतिशी ने लगाया आरोप
वहीं, आप नेता अतिशी ने आज सुबह आरोप लगाया था कि बीजेपी की पीठासीन अधिकारी बार-बार चुनाव टाल रही हैं, क्योंकि बीजेपी अबतक AAP पार्षद खरीद नहीं पाईं. वहीं, बीजेपी ने आम आदमी पर उनके नेताओं को पैसे देकर प्रलोभन देने का आरो लगाया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि आप नेता चुनाव में उनके पक्ष में वोट करने के लिए पैसों का लालच दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले एमसीडी सदन की बैठक छह जनवरी और 24 जनवरी को दो बार बुलाई गई थी, लेकिन पार्षदों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने मेयर का चुनाव कराए बिना कार्यवाही स्थगित कर दी थी.
एमसीडी चुनाव में आप 134 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी
एमसीडी चुनाव में आप 134 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी जबकि भाजपा को 104 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस ने नौ सीटें जीती थीं. बता दें कि सदन की बैठक में भाजपा ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आप की ओर से शैली ओबरॉय मेयर पद की दौड़ में शामिल हैं. उप मेयर के लिए आप और भाजपा ने क्रमश: आले मोहम्मद इकबाल और कमल बागरी को मैदान में उतारा है.