कांग्रेस पर यह बात एकदम सटीक बैठती है की हाथी के दात दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और होते है. राहुल गाधी हो या प्रियंका गांधी दोनो लड़की को सम्मान औप बराबरी का हक देने की वकालत करते है. प्रिंयका ने तो यूपी का चुनाव ही महिलाओ के नाम पर लड़ा और नारा दिया की लड़की हु लड़ सकती हु. लेकिन कांग्रेस मे ऐसी घटना घटी की कांग्रेस के दावो की पोल खुल गयी है. कांग्रेस की ही एक महिला कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है की कांग्रेस मे लिंगभेद चरम पर है. जिसके बाद कांग्रेस कटघरे मे आ कर खड़ी हो गयी है. क्या हे खबर और महिला नेत्री ने क्या लगाये आरोप बताते है आपको और किस किस नेता का दामन हुआ काला इस आरोप से और भाजपा की क्या आई प्रतिक्रिया इस पुरे मामले मे अपनी इस रिर्पोट मे …………… डियन यूथ कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी पर असम इकाई की प्रमुख अंकिता दत्ता ने लिंगभेद और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी कार्रवाई नहीं करने के नाम पर घेरा. इधर, भारतीय जनता पार्टी ने भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.इधर, श्रीनिवास ने अपने खिलाफ ‘असंसदीय और अपमानजनक’ शब्दों के इस्तेमाल करने को लेकर दत्ता को आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘कैसे IYC का सेक्सिस्ट प्रमुख हर बार एक महिला को प्रताड़ित और अपमानित कर सकता है. क्या हुआ प्रियंका गांधी वाड्रा के लड़की हूं, लड़ सकती हूं का.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरी शिकायतों के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच समिति गठित नहीं की गई है.’ उन्होंने राहुल और प्रियंका से सवाल किया, ‘क्या यह महिलाओं के बारे में बात करने के लिए सुरक्षित जगह है.’ उन्होंने लिखा, ‘मैं एक महिला नेता हूं. अगर मैं ही ऐसे उत्पीड़न का सामना करूंगी, तो कैसे महिलाओं को कांग्रेस में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करूंगी.’ उन्होंने बताया कि महीनों तक उनके खिलाफ कार्रवाई का इंतजार करते हुए चुप रही, लेकिन अब तक इसमें किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्होंने कहा, ‘मुझे राहुल गांधी में बहुत विश्वास था और उनके साथ भारत जोड़ो के दौरान जम्मू गई थी.भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमिल मालवीय ने कहा, ‘डॉक्टर अंकिता दत्ता IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की तरफ से लिंगभेद के चलते उत्पीड़न के आरोप लगा रही हैं. वह कह रही हैं कि राहुल और प्रियंका गांधी तक पहुंचने पर भी कोई जांच समिति नहीं बनाई गई है. कांग्रेस में महिलाओं का उत्पीड़न जारी है.’ अंकिता कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अंजन दत्ता की बेटी हैं.