संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों का डैम ख़म जारी है , महंगाई ,GST समेत कईं मुद्दों पर विपक्ष लगातार हमलावर है , वहीँ बुधवार को आप के सांसद संजय सिंह पर करवाई हुई है ,संजय सिंह को एक सफ्ता के लिए राज्यसभा की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया है. समाचार एजेंसी के मुताबिक़ राज्यसभा संसद संजय सिंह के खिलाफ आसान पर पेपर उछलने को लेकर कार्यवाई की गयी है। उनके एक हफ्ते के लिए सदन की कार्यवाई से मरहूम कर दिया गया है। संजय सिंह राज्यसभा के 20 वे संसद है।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने संजय के निलंबन की घोसना की, वही संजय सिंह ने अपने बचाव में कहा की भले मोदीजी ने मुझे बाहर किया हो लेकिन गुजरात में 55 मौत जो जहरीली सराब से हुई है उसका हिसाब मांगता रहूँगा। उक्त बातें उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी।
Breaking News : AAP सांसद संजय सिंह सदन की कार्यवाही से निलंबित!
Related