भारत मे एक कहावत है की किसी के आज को समझना है तो उसके कल को जान लो और किसी का बिता हुआ कल दो ही लोग खुबसूरती के साथ बता सकते है एक तो वर्तमान दोस्त और दुसरा पुराना दोस्त. वर्तमान दोस्त तो जेल मे है. लेकिन अब केजरीवाल के पुराने दोस्तो ने सीएम केजरीवाल की कलई खोल कर रख दी है. कौन है दो पुराने साथी जिन्होने केजरीवाल साहब पर खुलासे किए बताएंगे सब कुछ आपको अपनी इस रिर्पोट मे ……… आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों चौतरफा घिरे हुए हैं. एक तरफ जहां शराब घोटाले को लेकर उन्हें कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ अब बंगला विवाद पर किरकिरी हो रही है. भारतीय जनता पार्टी भाजपा और कांग्रेस तो हमलावर हैं ही, केजरीवाल की आलोचना कभी उनके करीबी रहे कुछ लोगों ने भी की है. बंगले पर 45 करोड़ रुपए के खर्च के दावों के बीच आम आदमी पार्टी के दो पूर्व नेताओं ने आप संयोजक को खरी-खरी सुनाई है. ‘आप’ के संस्थापक सदस्य रहे प्रशांत भूषण ने तो यहां तक कहा कि केजरीवाल ने आंदोलन को मिट्टी में मिला दिया है. उनका इशारा अन्ना आंदोलन की तरफ था, जिसकी कोख से ‘आप’ का जन्म हुआ था. आप नेता रहे आशुतोष ने भी इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस खर्च को किसी भी दलील से उचित नहीं कहा जा सकता है.लाखों के पर्दे और महंगे विदेशी मार्बल के इस्तेमाल से बंगले को सजाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने दावा किया है कि कोरोना काल में केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च किए. पीडब्ल्यूडी के दस्तावेजों के आधार पर एक टीवी रिपोर्ट के बाद भाजपा ने आरोप लगाए तो ‘आप’ ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास 80 साल पुराना था. इसकी छत टूटकर गिर रही थी इसलिए 30 करोड़ की लागत से नया आवास बनाया गया. भाजपा और आप में आरोप प्रत्यारोप के बीच केजरीवाल के कुछ पुराने साथियों ने भी अपनी राय जाहिर की है. आप के संस्थापक सदस्यों में कभी बेहद खास स्थान रखने वाले वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी अपने पूर्व सहयोगी की कड़ी आलोचना की. उन्होंने केजरीवाल का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तीन चार कमरे के मकान से, 44 करोड़ के महल तक, वह भी सरकारी खर्चे पर! आम आदमी, से खास राजा! यह कहां आ गए हम! पूरे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को मिट्टी में मिला दिया!’ इस वीडियो मे एक तरफ जहां यह कहते हुए नजर आते हैं कि वह आम आदमी हैं और 4-5 कमरों से ज्यादा बड़ा घर नहीं चाहिए. वहीं अब उनके नए बंगले के बारे में भी इसमें बताया गया है.