देश की कथा कथित कट्टर ईमानदार आम आदमी पार्टी पर एक कहावत बिल्कुल फिट बैठती है की खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे वाली स्थिती हो गयी है. राज्यसभा मे सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है भाजपा के बाद. केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल विपक्षी पार्टियों के दर पर जा कर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सर्मथन हासिल करने की कोशिश कर रही है.लेकिन बिना कांग्रेस केंद्र सरकार के अध्यादेश को चुनौती देना मुमकिन नही है. लेकिन आप के सामने चुनौती यह है की कांग्रेस के भीतर ही आप का विरोध चरम पर है. जिस कारण कांग्रेस आप को सर्मथन करने से कन्नी काट रही है. शायद आप ने भी कांग्रेस उन्हे सर्मथन करेगी इस बात की उम्मीद छोड़ दी है. अब आप अपने चित्त परिचित अंदाज मे कांग्रेस पर हमलावर हो गयी है. आज दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर हमला बोला हैं. क्या कुछ कहा सीएम केजरीवाल के मंत्री ने बताते है आपको पुरी खबर…………… दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ ने भारद्वाज ने गुरुवार को कांग्रेस पर आप का मैनिफेस्टो और आइडिया चुराने का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस इस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, लेकिन आज इस पार्टी की यह स्थिति हो गई है कि इसे तेजी से उभरती हुई आम आदमी पार्टी के मैनिफेस्टो और आइडिया चुराना पड़ रहा है. आज कांग्रेस के पास लीडरशिप और आइडिया का संकट है. कांग्रेस का जनता से जुड़ाव ही खत्म हो गया है. उन्हें पता नहीं जानता क्या चाहती है.सौरभ ने कहा कि जब हमने लोगों को फ्री में बिजली, पानी और स्वास्थ्य की सुविधा देने का वादा किया तो कांग्रेस के कई लीडर कहते थे कि यह नहीं हो सकता, लेकिन जब हम सत्ता में आए तो हमने करके दिखाया. आज कांग्रेस की इतनी बुरी हालत हो गई है कि केजरीवाल की गारंटी शब्द भी कॉपी कर लिया. कांग्रेस ने बिजली हाफ-पानी माफ का मजाक बनाया, लेकिन हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने फिर केजरीवाल को कॉपी किया.सौरभ ने कहा कि महिलाओं की फ्री बस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने खूब विरोध किया, लेकिन कांग्रेस ने हिमाचल और कर्नाटक में आप की यह स्कीम भी चुरा ली. कांग्रेस के पास ऐसे लोग नहीं बचे जो एक अपना ओरिजनल मेनिफेस्टो बना सकें.सौरभ ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली की जनता की वर्ल्ड क्लास शिक्षा और फ्री स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली-पानी बंद करना चाहती है. केंद्र, अधिकारियों के ज़रिए मोहल्ला क्लिनिक बंद करवाने की कोशिश कर रही है.DUSIB के अधिकारियों ने कोर्ट में गलत एफिडेविट देकर लोगों के आशियाने उजाड़ दिए. अगर विपक्षी दल एक होकर नहीं लड़ेंगे, तो ऐसा भी हो सकता है कि आगे चुनाव ही न हों.
Centre Delhi Ordinance : केजरीवाल सरकार को नही रहा कांग्रेस पर भरोसा ………. मंत्री हुए हमालवर !
Related