Delhi Excise Policy : सीबीआई पर केजरीवाल के बदले रुख ! CBI पर केस करने की बजाय क्यों कर आए धन्यवाद ……?

सीएम केजरीवाल की पहचान भारतीय राजनीति मे एक ऐसे नेता के तौर बन गयी है जो समय समय पर मौके के हिसाब से यू-टर्न लेते है. जब सीबीआई ने कथित शराब घोटाले पर सीएम केजरीवाल को समन जारी किया था तो संयोजक केजरीवाल के साथ ही पुरी आप सेना और सेना के बड़े बड़े सेनापति बौखला गए और कहने लगे की भैया हमारे नेता सबसे इमानदार नेता है. आप ने इस पुरी कानूनी प्रक्रिया को राजनीतिक बना दिया और सेना के कई सेनापतियों ने तो स्वामीभक्ति की पराकाष्ठा का परिचय देते हुए यहा तक कह दिया की केजरीवाल आधुनिक भारत के गांधी है. जो केजरीवाल पुछताछ मे जाने से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को कोस रहे थे. वही केजरीवाल पुछताछ के बाद सीबीआई की तारीफ़ करते नही थक रहे है. केजरीवाल के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर सीबीआई भी सोच रही होगी की हमने तो कठिन सवाल ही पुछे फिर यह कैसी राजनीति आप भी सोच रहे होंगे की आखिर केजरीवाल ने सीबीआई की तारीफ मे क्या कहा बताते है आपको…………. सीबीआई की पूछताछ खत्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर मीडिया के सामने आकर बताया कि जांच एजेंसी ने उनसे 9 घंटे से ज्यादा सवाल जवाब किए. इस दौरान उनसे आबकारी नीति मामले 56 सवाल पूछे गए और उन्होंने सभी के जवाब दिए. केजरीवाल ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि आबकारी नीति का पूरा मामला फर्जी है. उनके पास कोई सबूत नहीं है कि आम आदमी पार्टी गलत है. यह गंदी राजनीति का नतीजा है.’ सीबीआई अधिकारियों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे दोस्ताना और सौहार्दपूर्ण तरीके से सवाल पूछे. मैंने उनके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया.’ केजरीवाल ने कहा कि नीति के निर्माण से अब तक के सभी सवाल उनसे पूछे गए. दिनभर की पूछताछ के बाद जब केजरीवाल जब सीबीआई दफ्तर से बाहर निकले तो मीडिया के कैमरों ने उनका पीछा किया. केजरीवाल वहां कुछ बोले तो नहीं लेकिन मुस्कुराते हुए बहुत कुछ कह गए. बाद में अपने आवास पर मीडिया के सामने भी वह काफी ‘कूल’ दिखे. केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना तो जरूर साधा लेकिन सीबीआई के अफसरों को अच्छे व्यवहार के लिए धन्यवाद दिया. केजरीवाल को समझ मे आ गया होगा की जांच अधिकारी तो बस शिकायतो पर काम करती है.