आम आदमी पार्टी का जन्म राजनीतिक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बूलंद कर के हुआ था. लेकिन देश मे हमारे एक कहावत है की आप जिस चीज का नाम लगातार जपते रहते है तो वह आपकी शक्सियत का हिस्सा बन जाती है. जिस तरह का आरोप आज कल आप पर लग रहे है, उससे शूरुआती दौर मे यही समझ मे आ रहा है की घोटाला घोटाला जपते जपते वह इनके राजनीतिक जीवन का हिस्सा बन चुका है. इसलिए भाजपा रोज के रोज आप पर नए नए घोटाले का आरोप लगा रही है. अब फिर से आप पर भाजपा ने नये घोटाले का आरोप लगाया है. क्या है आरोप बताते है आपको …………….. दिल्ली BJP ने आम आदमी पार्टी सरकार पर दिल्ली में टैक्सियों और बसों में पैनिक बटन लगाने के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि पैनिक बटन के नाम पर टैक्सी और बस मालिकों से हजारों रुपये वसूले गए. वहीं ऐसे पैनिक बटन लगाए गए, जिनकी कीमत मुश्किल से 5 रुपये होगी, जो काम नहीं कर रहे. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इस मामले में CBI जांच की मांग की है. BJP नेता ने आगे आरोप लगाया कि इस काम के लिए कंट्रोल रूम भी नहीं बनाए गए. विरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि ये लगभग ‘700-800 करोड़ का घोटाला’ है. उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से CM केजरीवाल को नोटिस भेजने की अपील की है. कहा है कि मालीवाल CM केजरीवाल से पूछें कि महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर सैंकड़ों करोड़ रुपये कहां गए.दिल्ली BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ एक डेलिगेशन दिल्ली के LG से भी मिला. उन्होंने कहा कि डेलिगेशन LG से इस मामले की CBI जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा, “जल्द ही दिल्ली BJP के सभी विधायक दिल्ली के CM के घर के बाहर टैक्सियां लेकर जाएंगे और एक बस भी लेकर जाएंगे. CM से आग्रह करेंगे कि जो पैनिक बटन उन्होंने टैक्सियों में लगवाया है, वो बटन दबाएं और दिखाएं कि बटन दबाने के बाद वो काम कर रहा है या नहीं. दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सरकारी डाटा पेश करते हुए कहा कि दिल्ली में एक लाख 12 हजार टैक्सी और 10 हजार बस हैं. केजरीवाल ने 2019 में इस पैनिक बटन की योजना शूरू की थी. आम आदमी पार्टी की सरकार हर गाड़ी पर पैनिक बटन लगने के लिए 9 हजार लेती थी., लेकिन अब उस राशि को बढ़ाकर 17 हजार कर दिया गया है.