कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ाई लगातार तीखी होती जा रही है. अडानी के बहाने कांग्रेस गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण पटेल, हेमंत बिस्वा शर्मा और अनिल अंबानी पर निशाना साध रही है तो बीजेपी नेता उस पर पलटवार कर रहे है. एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीधे राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनसे तीन तीखे सवाल का जवाब मांगा है. वहीं, अब ज्योतिरादित्य के सवाल पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने पलटवार किया है.दरअसल, राहुल गांधी ने अडानी के साथ गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण पटेल, हेमंत बिस्वा शर्मा और अनिल अंबानी का नाम जोड़ते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, “सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है- अडानी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये बेनामी पैसे किसके हैं?” अब जवाब देने की बारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की थी. उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं. मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा कि पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफ़ी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफ़ी नहीं मांगेंगे! देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार! जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊंगली उठाई, आज अपने स्वार्थ के लिए उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं? आपके लिए नियम अलग क्यों हों? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? सिंधिया ने अंत में लिखा कि,”आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त है कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है.’ ज्योतिरादित्य के सवाल पर राहुल गांधी का तो जवाब नहीं आया लेकिन कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सवाल दाग दिए.
JYOTIRADITYA SCINDHIA : सिंधिया ने पूछे तीन सवाल आप घमंड मे मशरुफ है, आपको लिए हो सकते है सवाल बेबुनियाद ….
Related