Loksabha Election 2024 : कैसे तय होगा 2024 की डगर आखिर आप क्यो करना चाहती है गठबंधन करना क्या है रणनीति………. !

आम आदमी पार्टी को मोदी जी का इतना डर है की वह उन पार्टी के साथ भी जाने से गुरेज नही कर रहे है, जिसके खिलाफ वह बयान देने से गुरेज नही करती थी. लेकिन बदले राजनीतिक माहौल के कारण आप को अब किसी भी पार्टी से सर्मथन लेने से गुरेज नही है. लेकिन आज हम बात करेंगे की आखिर क्यो आप को भाजपा से इतना डरने लगने लगा है की अगर भाजपा को रोका नही गया तो उनकी हस्ती मिट जाएगी क्या है खबर बताते है आपको …………….. आम आदमी पार्टी ने 2024 में विपक्षी महागठबंधन पर जोर देते हुए कहा है कि यदि अगले लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां साथ नहीं आईं तो आगे से देश में चुनाव नहीं होगा. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि यदि नरेंद्र मोदी 2024 में फिर प्रधानमंत्री बन गए तो तो संभव है कि वह संविधान में संशोधन कर देंगे और खुद को जिंदा रहने तक देश का ‘राजा’ घोषित कर देंगे. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भारद्वाज के दावे को ‘बेवकूफी वाला आरोप’ बताया. पटना में 23 जून को होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक में ‘आप’ के अजेंडे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भारद्वाज ने कहा, ‘बड़ा मुद्दा यह है कि यदि विपक्षी दल (2024 के चुनाव में) साथ आकर नहीं लड़े तो संभाव है कि देश में अगली बार चुनाव ही ना हो.  भारद्वाज ने कहा कि भाजपा विपक्ष को किसी भी तरह कुचना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह सीबीआई, ईडी और आईटी की ओर से विपक्षी नेताओं पर छापेमारी की जा रही है और उन्हें जेल में डाला जा रहा है, संभव है कि यदि 2024 में मोदी फिर प्रधानमंत्री बन गए तो वह संविधान में बदलाव कर देंगे और घोषित कर देंगे कि जब तक जिंदा रहेंगे वह देश के राजा रहेंगे. और जिस आजादी के लिए अनगिनत लोगों ने अपनी कुर्बानी दी वह छिन जाएगी. 23 जून को बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से विपक्षी दलों की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें भाजपा विरोधी दल अगले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भारद्वाज के दावों को मूर्खतापूर्ण और बचकाना करार दिया. उन्होंने कहा, ‘बचकाना आरोप लगाने की बजाय भारद्वाज को बताया चाहिए कि क्यों उनकी पार्टी उन लोगों को भी गले लगाने को व्यग्र है जिन्हें उनके नेता अरविंद केजरीवाल गाली दिया करते थे और भ्रष्ट बताते थे.