LOKSABHA ELECTION 2024 : राहुल पर चौकाने वाला सर्वे बढ़ेगी कांग्रेस की टेंशन , विपक्षी एकता में बढ़ेगी दरार…..!

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस जो हमारे अनुमान से लगभग एक कंपनी की तरह संचालित हो रही हैं. कांग्रेस एक ऐसा राजनितिक दल जिसके लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था की अब कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए. कांग्रेस का उद्देश्य जिसका अहम काम देश की आजादी में सहयोग करना था वह पुरा हो चुका हैं. लेकिन शायद कांग्रेस के उस समय के कांग्रेस नेताओं को गांधी के विचार से अधिक निजी महत्वकांक्षा हावी हुई ओर कांग्रेस समय के साथ खंडित होती चली गयी. आज जो कांग्रेस हैं वह मूल कांग्रेस नही हैं. संभवत आज की मौजुदा कांग्रेस शायद विखंडित कांग्रेस(आई) ही रह गयी हैं. आज की कांग्रेस में प्रथम परिवार गांधी परिवार के यूवराज हैं राहुल गांधी जो 2004 में राजनीति में आए ओर कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेता स्वामी भक्ति के आग विवश हो कर लगभग 13 बार प्रयास कर चुके है, गांधी परिवार के यूवराज को लांच करने के लिए, लेकिन राहुल हैं की अपनी व्याकुलता से पार्टी के नेताओं के प्रयास पर पानी फेर देते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 की बिसात बिछनी शूरु हो गयी हैं. सभी दल अपनी पुरी तैयारी के साथ लोकसभा 2024 के वैतरणी में उतरना चाहते हैं. विपक्ष ने भी सत्ता वापसी के लिए एक जबरी गठबंधन तैयार किया हैं ओर नाम रखा हैं, I.N.D.I.A  इस गठबंधन मे कई नेता हैं. जो राष्ट्रीय नेता बनने के लिए लालायित हैं. इस सब के बीच एक सर्वे भी सामने आया हैं. जिसमें पुछा गया था की क्या राहुल को इस विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए. जनता ने जो जवाब दिया हैं वो जवाब बड़ा चौकाने वाला हैं. क्या हैं खबर बताते हैं आपको ……… देश में होने वाले अगले आम चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जिसे देखते हुए सभी मुख्य पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. बीजेपी में बैठकों का दौर चल रहा है और पीएम मोदी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं. बीजेपी को चुनौती देने के मकसद से विपक्ष के 26 दलों ने महागठबंधन किया है. जिसका नाम इंडिया  रखा गया. हालांकि, अभी तक इस गठबंधन के नेता के नाम का ऐलान नहीं किया गया.सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है और अब वे आगामी चुनाव भी लड़ सकते हैं. ऐसे में राहुल गांधी भी विपक्षी लीडर बनने के बड़े उम्मीदवार हैं. ऐसे सियासी माहौल के बीच के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में विपक्षी गठबंधन के संयोजक से जुड़ा सवाल किया गया. सर्वे में जनता से सवाल पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का संयोजक बनना चाहिए? सर्वे में शामिल 38 प्रतिशत लोगों ने कहा कि राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनना चाहिए. जबकि 41 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया. वहीं 21 प्रतिशत ने पता नहीं कहा. कांग्रेस के लिए यह मूसीबत हैं की राहुल को साथ ले कर चलने में भी समस्या हैं और छोड़ना भी.