नेशनल हेराल्ड केस : 12 ठिकानों पर शिकंजा !

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली और कोलकाता समेत 12 जगहों पर छापेमारी की है. ईडी ने दिल्ली स्थित National Herald के दफ्तर पर भी छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ईडी ने हेराल्ड हाउस की चौथी मंजिल पर सर्च कर रही है. यहां नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन ऑफिस है. ईडी सुबह 10 बजे हेराल्ड हाउस में दाखिल हुई थी.

Also Read : भारत देश में घटता मुस्लिम प्रतिनिधित्व…

ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में हाल ही में सोनिया गांधी से पूछताछ की थी. इतना ही नहीं इससे पहले राहुल गांधी से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी. उधर, कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देशभर में सत्याग्रह किया था.

Also Read : LAC पर भारत तैनात करेगा एस400, चीन के लिए खतरा…

नेशनल हेराल्ड दफ्तर में कोई मौजूद नहीं

बताया जा रहा है कि नेशनल हेराल्ड दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड के अलावा कोई भी मौजूद नहीं है. उधर, कांग्रेस सांसद उत्तर रेड्डी ने ईडी के छापेमारी को लेकर कहा है कि यह चौंकाने वाला है. यह राजनीतिक बदले के अलावा कुछ भी नहीं है.

Also Read : विदेश मंत्री एस जयशंकर का दौरा ताशकंद , पहुंच सकते है मोदी भी….