Punjab Politics : आप के कारण कांग्रेस में तल्खी बढ़ी, क्या कई राज्यों में टुट का सामना करेगी कांग्रेस चुनावी साल में ………….. !

आप को लेकर कांग्रेस में तल्खी बढ़ती जा रही हैं, कही किसी गैर को अपना बनाने के चक्कर में कांग्रेस अपनो को ना खो दे. कांग्रेस ने विपक्षी एकता के हाथो मजबूर हो कर एक ऐसे दल को अपना हमजोली बना लिया जो कभी उनकी कट्टर दुश्मन हुआ करती थी. जिसके बाद से आलाकमान पर क्षेत्रीय नेतृत्व भड़क उठा हैं. जो की कांग्रेस के लिए इस चुनावी साल में चिंता की बात है की लोकसभा 2024 से पहले अगर हर राज्य के नेताओ की नाराजगी दुर नही की गयी तो कही इसका खामियजा पार्टी को 2024 मे ना चुकाना पड़े, बताते हैं खबर तफ्सील से बने रहिए हमारे साथ………………….. पंजाब के नेता विपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर एक बार फिर बयान देते हुए कहा कि कभी भी इसका जिक्र नहीं हुआ. उन्होंने पूछा, हमें AAP के साथ गठबंधन क्यों करना चाहिए? बाजवा ने कहा कि कांग्रेस लंबे वक्त से पंजाब की दो प्रमुख पार्टियों में से एक रही है. लोग बदलाव चाहते थे, इसलिए आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाए और लोग ‘आप’ से पीड़ित हो रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब आर्थिक, कानून-व्यवस्था और अन्य तरह से भी पीड़ित है. मुझे यकीन है कि 2024 के संसदीय चुनावों में कांग्रेस बड़े अंतर से वापस आएगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन का नेतृत्व बीजेपी कर रही है और दूसरे का कांग्रेस, इसलिए जब लोग वोट देंगे तो वे या तो बीजेपी के लिए या कांग्रेस के लिए होगा. इससे पहले प्रताप सिंह बाजवा ने गुरुवार को कहा था कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. बाजवा ने बताया कि उन्होंने पंजाब में पार्टी के कैडर और नेताओं के रुख के बारे में केंद्रीय नेतृत्व को पहले ही सूचित कर दिया है. बाजवा का बयान पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग के उस बयान के एक दिन बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में सार्वजनिक मुद्दों पर सत्तारूढ़ आप के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा से जब ‘आप’ के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ हाथ नहीं मिलाएगी और उन्होंने दिल्ली में पार्टी नेतृत्व को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है. बाजवा ने कहा हम उनका चेहरा भी देखने को तैयार नहीं हैं और आप गठबंधन की बात कर रहे हैं. उनके साथ गठबंधन में कौन प्रवेश करेगा? वे पंजाब विरोधी हैं. इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ से निपटने को लेकर भगवंत मान नीत पंजाब सरकार की खराब तैयारियों की भी आलोचना की थी.