Shashi tharoor : कांग्रेस के नेता क्यों कर रहे है पीएम मोदी की तारीफ राहुल को नही दिखते है क्या मोदी के विकास कार्यक्रम ……

कांग्रेस के नेता भी अब नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर रहे है, लेकिन राहुल देश की प्रगति के प्रति एकदम उदासीन दिखते है. कांग्रेस नेता जिस तरह से मोदी की तारीफ कर रहे है वो यह बताता है की मोदी जो विकास कर रहे है, वह अब दलगत राजनीति की सीमा तोड़ रही है. तभी तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी बिना हाईकमान से डरे मोदी के विकास कार्यो के पक्ष मे खुलकर सामने आ रहे है. राहुल गांधी शायद राजनीतिक प्रशंसा का मतलब समझते ही नही है तभी तो वह देश के भीतर हो रहे विकास कार्य दिख ही नही रहे है. जो उनके पार्टी के नेताओ को खुली आंखो से दिख रहा है. राहुल गांधी ने अपने आँख पर विरोध का ऐसा चश्मा चढ़ा रखा है की देश के भीतर होते बेहतर काम नही दिख रहे है. कांग्रेस के किस वरिष्ठ नेता ने की मोदी की ताऱीफ़ बताते है आपको ……… कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर पहले कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर पार्टी को असहज कर चुके हैं. शशि थरूर ने इस बार सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को केरल से शुरू करने के लिए केंद्र की तारीफ की. उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में इस बात की तरफ इशारा किया कि राजनीति ऊपर उठकर सोचना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी 25 अप्रैल को शशि थरूर के लोकसभा क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. इस पहल का स्वागत करते हुए शशि ने ट्वीट किया, “14 महीने पहले केरल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए कहा गया मेरा ट्वीट याद आ गया. मुझे खुशी है कि अश्विनी वैष्णो (केंद्रीय रेल मंत्री) ने इसे लागू किया है. नरेंद्र मोदी पहली ट्रेन 25 को तिरुवनंतपुरम से शुरू करेंगे. हमें राजनीति से ऊपर उठकर आगे बढ़ना होगा. 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की शानदार जीत के बाद शशि ने एक अमेरिकी अखबार में लिखा, “मोदी को उनके विरोधियों ने लंबे समय से विभाजनकारी राजनीति के चेहरे के रूप में देखा है. लेकिन चुनाव जीतने के बाद जिस तरह से वह समग्र विकास की बात कर रहे हैं और सबके साथ चल रहे हैं, वह थोड़ा हैरान करने वाला है. केवल विरोध के लिए उसका स्वागत किए बिना उसकी स्थिति का विरोध करना एक गलती होगी.