ब्रिटेन के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि वे इसके लिए रात दिन एक कर देंगे। दरअसल सुनक ने गुरुवार को अपने अभियान के अंतिम चरण की शुरुआत कर दी। बता दें कि सुनक ने टोरी सांसदों (कंजर्वेटिव पार्टी) के पांचवें और अंतिम दौर के मतदान में 137 मतों से जीत हासिल की। अब फाइनल में उनका मुकाबला विदेश मंत्री लिज ट्रूस के साथ होगा।
पांचवें दौर के परिणाम के बाद अंतिम दौर में बचे दोनों प्रत्याशियों सुनक व ट्रस ने टिप्पणी करने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया। सुनक ने ट्वीट किया, ‘शुक्र है कि मेरे सहयोगियों ने आज मुझ पर भरोसा किया है। मैं देश भर में अपना संदेश देने के लिए रात-दिन काम करूंगा।’
42 वर्षीय सुनक के लिए अभी आगे की राह अभी कठिन है। सुनक ने कहा, ‘देश भर में अपना संदेश पहुंचाने के लिए मैं रात-दिन काम करूंगा।’ शुक्रवार से ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के दावेदार दोनों उम्मीदवार पूरे देश में टोरी पार्टी के सदस्यों के बीच अपने लिए वोट मांगेंगे। इसके बाद टोरी पार्टी के 160000 सदस्य अपने नेता के लिए डाक के जरिए वोट डालेंगे। इन डाक मतपत्रों की गिनती कर 5 सितंबर को विजेता का एलान किया जाएगा। यही नहीं इसके बाद 7 सितंबर को नए प्रधानमंत्री ब्रिटिश संसद में सवालों का सामना करेंगे
ट्रस ने ट्वीट किया, ‘मुझ पर अपना विश्वास रखने के लिए धन्यवाद। मैं पहले दिन से मैदान में उतरने के लिए तैयार हूं।’सुनक और ट्रस अब बीबीसी पर सोमवार को होने वाली लाइव टेलीविजन डिबेट में अपनी पहली आमने-सामने की भिड़ंत के लिए तैयार हैं। सबकी नजरें इस पर टिकी हैं।