BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का त्रिपुरा का यह दूसरा दौरा हैं. इससे पहले नड्डा ने 3 फरवरी को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. गुरुवार को BJP का घोषणा पत्र जारी करने से पहले नड्डा ने पूजा-पाठ किया. BJP ने इस बार अपने घोषणा पत्र में कुछ नए बिंदुओं को जोड़ा है. घोषणा पत्र जारी करने के बाद नड्डा चुनावी रैलियों को भी संबोधित कर रहे हैं.
पीएम मोदी करेंगे त्रिपुरा का दौरा
बता दें कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को एक ही चरण में होना है. पीएम मोदी 11 और 13 फरवरी को त्रिपुरा का दौरा करने वाले हैं. यहां पीएम मोदी गोमती और धलाई में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
त्रिपुरा BJP के एक सूत्र ने बताया है कि मुख्यमंत्री माणिक साहा, BJP के राज्य प्रभारी महेश शर्मा समेत कई बड़े नेता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे त्रिपुरा विधानसभा में 16 फरवरी को मतदान होना है. इसके अलावा मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है. वोटों की गिनती सभी जगहों पर एक साथ 2 मार्च को होगी है.
अमित शाह ने भी भरी थी त्रिपुरा मे हुंकार
इससे पहले त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 6 फरवरी सोमवार को अगरतला में एक रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में शाह ने पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां बताई और राज्य में दोबारा बीजेपी सरकार बनाने की अपील की है. राज्य में सभी पार्टियां चुनाव -प्रचार में जोर- शोर से लगी है.
60 विधानसभा सीटों के लिए होंगे चुनाव
त्रिपुरा विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी ने 55 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, जबकि पांच सीटों पर इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा चुनाव लड़ेगी. लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन ने भी सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
60 सीटों में से 43 सीटों पर माकपा, 13 पर कांग्रेस, एक पर भाकपा, एक सीट पर आरएसपी और एक पर फॉरवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.